अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित दो पुस्तकों (1. DIVE INTO HINDU PHILOSOPHY AND ETHICS, 2 REJOICING THE TWILIGHT) को महामहिम उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ
1
📅 : 28/Jan/2019 ⚿ : New Delhi
अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित दो पुस्तकों को (1. DIVE INTO HINDU PHILOSOPHY AND ETHICS, 2 REJOICING THE TWILIGHT) को महामहिम उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. दोनों पुस्तकों के यशस्वी लेखक श्री आर एम चोपड़ा जी हैं , जिन्होंने अध्यात्म पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखीं हैं जिनको सराहना मिल रही है .
विशेष यह कि अनुराधा प्रकाशन की और से मनमोहन शर्मा 'शरण' ने महामहिम जी का आभार प्रकट किया और उन्होंने पुस्तकों को आशीर्वाद देकर सम भावना (दृष्टी) का जो अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है, उसकी भूरी भूरी प्रशंशा की और नमन किया. साथ ही महामहिम को पाक्षिक समाचार पत्र उत्कर्ष मेल की प्रति भेंट कि. डॉक्टर अनु धवन (लेखक की बेटी ) ने उनकी पुस्तकों की जानकारी दी . उनके साथ लेखक (चोपड़ा जी ) की बहन रंजना राणा भी थीं.
इस अवसर पर डॉक्टर चोपड़ा जी की अनेक अन्य पुस्तकें जिनका प्रकाशन अनुराधा प्रकाशन ने किया है , भवन के पुस्तकालय को भेंट की और मनमोहन शर्मा 'शरण' ने 5 पुस्तकें पुस्तकालय को भेंट की
जिनमे आदरणीय कविता मल्होत्रा जी की 'तुमसे महका है मेरा वीराना' , कुश्लेन्द्र श्रीवास्तव जी की 'सुखमन का मोड़ा' , 'और झाड़ू धन्य हो गयी' , विश्वम्भर शुक्ल जी की 'रश्मी करे अभिषेक' तथा अन्य थीं