समर्पण!
नमन है संघर्षशील, जागरुक देशवासियों का,
जिन्होंने 'कोरोना'को हराने का संकल्प लिया.
संवेदनशील लेखनी समर्पित उन कर्मवीरों को,
कोरोना-पीड़ितों को जिन्होंने नव जीवन दिया.
कोरोना-पीड़ित'प्यारे देशवासियों को,
सेवा में लगे जुझारू कर्म-योद्धाओं को.
मेरी जागरुक लेखनी समर्पित भाव से,
अपना सर्वस्व ही तैयार है उड़ेलने को.